गुजरात के गोधरा में साल 2002 के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी और रामसेवकों के सामूहिक हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ यूपी में टैक्स फ्री होगी. गुरुवार को सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की. बता दें कि यूपी से पहले ये फिल्म एमपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान में टैक्स फ्री हो चुकी है. दो दिन पहले ही फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी. इसके बाद ही यह अनुमान था कि इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार संजीदा है और इसे टैक्स फ्री कर सकती है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के जरिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व की राजनीति को फिर से हवा देने जा रही है. अभिनेता विक्रांत मैसी से मुलाकात के ठीक 2 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्रियों के साथ लखनऊ में फिल्म देखने के लिए थिएटर में पहुंचे.
#WATCH 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट – विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को राज्य में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है। pic.twitter.com/cUxcBS9WEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024