भजनलाल सरकार ने की महिलाओं के लिए सौगातों की बौछार, 1 लाख लखपति दीदी का सम्मान

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपने कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर युवा और किसानों के बाद अब महिला के लिए पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को प्रदेश की महिलाओं को भी कई तोहफे देंगे। इस दौरान उदयपुर के राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में सीएम 1 लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान और 216 चिन्हित कलस्टरों में नमो ड्रोन दीदी का चयन प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। इसके अलावा 45 लाख स्वयं सहायता समूह के लिए राज्य सखी पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के घोषणा को पूरा करते हुए महिलाओं के खातों में सब्सिडी का पैसा भी ट्रांसफर करेंगे।

उदयपुर में आयोजित सीएम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को कई सौगातें मिलेगी। इस दौरान 45 लाख स्वयं सहायता समूहों को एक साथ जोड़ने वाले राज सखी पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा 10 हजार समूहों को 15,000 रुपये का रिवॉल्विंग फंड भी स्वीकृत होगा। साथ सीएम भजनलाल महिला निधि बैंक से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति भी प्रदान करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण भी करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आपातकाल में 24 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान करने के वाले भी सीएम महिला हेल्पलाइन एप का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ करेंगे, जो 17 लाख महिलाओं को पोषण के क्षेत्र में नई राहत प्रदान करेगा। इसके अलावा, लाड़ो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त और रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 27 लाख महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *