प्रयागराज रचने जा रहा है इतिहास, महाकुंभ की तैयारियों का जायजा, पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी संगम नगरी को 5500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई परियोजनाओं को पूरा कराया गया है। पीएम मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ तैयारियों का जायजा लेने के बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। 45 दिनों के आयोजन में हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी है। लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ है। एक नया नगर बसाने के महाअभियान के माध्यम से प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है। ये गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की जो पवित्रता है, इन अनेकानेक तीर्थों का जो महत्व है, जो महात्म्य है, उनका संगम, उनका समुच्चय, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप ये प्रयाग है। प्रयाग वो है, जहां पग-पग पर पवित्र स्थान हैं, जहां पग-पग पर पुण्य क्षेत्र हैं ये केवल तीन पवित्र नदियों का ही संगम नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। पीएम ने कहा कि हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है। ये गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *