मुख्यमंत्री सैनी ने पक्षियों के रैन बसेरे का किया शुभारंभ, जानें किसानों पर क्या बोले सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने गौशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री सैनी ने माता मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा पक्षियों के लिए बनाए गए रैन बसेरा का शुभारंभ भी किया. इसके अलावा, सैनी ने आरोग्य बाइक को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि किसानों को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी दे रहे हैं. हरियाणा में एमएसपी पर फसलों को खरीदा जा रहा है.

बता दें कि आरोग्य बाइक पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर ऐसे लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी, जो लोग आ-जा नहीं सकते. साथ ही इस अवसर पर कालका विधानसभा से विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कहा कि रतनलाल कटारिया से लंबे समय तक बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि रतन लाल कटारिया बेबाकी से बोलते थे. आम जन मानस से भी बड़े प्यार से बातें करते थे. उनकी याद में बल्ड डोनेशन कैंप लगाया है. इस दौरान सीएम ने रक्तदान करने वालों को बधाई दी है.

सीएम सैनी ने कहा कि अलग समाज के लोगों से मुलाकात होती रहती है, सभी महापुरुषों की जयंती हम मनाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों तक सुविधा पहुंचाने पर फोकस रखा गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी को विजय दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को नमन करते हैं. उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कहा कि अब तक 36 लाख सदस्य बन चुके हैं और हरियाणा में बीजेपी को 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *