तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राइजिंग राजस्थान और सरकार की पहली वर्षगांठ की समाप्ति के बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौर शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री तीन जिलों के प्रवास पर रहेंगे. सीएम पाली, भीलवाड़ा और अजमेर जिले के पुष्कर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे. वहीं, कुछ जगहों पर नवनिर्मित स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से पाली के बाली के लिए खाना होंगे. सुबह 10:20 बजे मुख्यमंत्री का मुंडारा गांव पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद सुबह 11 बजे मुंडारा से सहाड़ा के नाथड़ियास गांव के लिए रवाना होंगे. उसके बाद 11:35 बजे सहाड़ा के नाथड़ियास में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर दोपहर 12:25 बजे नाथड़ियास से भीलवाड़ा के शाहपुरा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 12:45 बजे शाहपुरा स्कूल हेलीपैड पर सीएम पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय बस स्टैंड पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति, उम्मेद सागर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

इस दौरान एक स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग का भी उद्घाटन भी करेंगे. वहीं, श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर जनसभा को संबंधोति करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02:45 बजे पुष्कर हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद अपराह्न 4:15 बजे मुख्यमंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं, शाम 5:10 बजे मुख्यमंत्री का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *