पंजाब में अब स्मार्ट कार्ड से मिलेगा राशन, मान सरकार का बड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने राशन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लाभ लेने के लिए लोगों को राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी। लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड से ही राशन मिलेगा। सरकार 40 लाख लाभार्थियों के चिप आधारित स्मार्ट कार्ड बना रही है, जिसका प्रोसेस शुरू किया गया है। पीओएस मशीन पर टच करते ही लाभार्थी परिवार की पूरी डिटेल निकल आएगी और उसे राशन जारी कर दिया जाएगा। विभाग ने इस नए सिस्टम के लिए 14,400 पीओएस मशीनों की भी व्यवस्था कर दी है।

इस फैसले से सार्वजनिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में तेजी आएगी। इसी तरह फर्जी लाभार्थियों की पहचान करने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि विभाग के पास रियल टाइम डाटा अपडेट रहेगा। प्रदेश में 14 हजार डिपो होल्डर हैं और इन्हीं से 40 लाख परिवारों को एनएफएसए के तहत राशन जारी किया जाता है। लाभार्थी परिवार के एक सदस्य को 5 किलो गेहूं प्रति महीने दिया जाता है। परिवार में चार सदस्य हैं तो तीन महीने का 60 किलो गेहूं लाभार्थी परिवार को जारी किया जाता है। तीन महीने का गेहूं एक साथ ही दिया जाता है।

जैसे अब अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए जारी किया जाएगा। वर्तमान नियम की बात करें, तो सिस्टम के तहत लाभार्थी के लिए राशन कार्ड लाना कंपलसरी होता है। इसके अलावा उसे अपना आधार कार्ड भी दिखाना होता है, जिसके बाद अंगूठा लगाकर संबंधित डिपो से उसे राशन जारी किया जाता है। नए सिस्टम आने से यह पुरानी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और लाभार्थियों की समस्या भी दूर होगी।

बता दें कि पंजाब के फूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट की ओर से इस कार्य के लिए एजेंसी हायर की जा रही है। एजेंसी की तरफ से 40 लाख स्मार्ट कार्ड बनाने व उनकी डिलीवरी का पूरा किया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RPF) भी जारी कर दिया है। एजेंसी फाइनल करते ही कार्ड बनाने का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। इनके संचालन का काम भी संबंधित एजेंसी की तरफ से ही किया जाएगा। इस सिस्टम से लाभार्थियों का पूरा डाटा ऑनलाइन रहेगा। इसमें फर्जी लाभार्थियों की जल्द से जल्द पहचान की जा सकेगी। इसके अलावा डिपो होल्डरों की तरफ से भी अगर किसी भी तरह कोई धांधली की जाएगी, वह ऑनलाइन सिस्टम के कारण विभाग की पकड़ में आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *