संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार 6000 करोड़ से अधिक की 500 से ज्यादा परियोजनाओं की को पूरा करने में लगी है. योगी सरकार की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद महाकुंभ की तैयारियों की सीएम योगी आदित्यनाथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यही वजह है कि दिसंबर के महीने में चौथी बार सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज की धरती पर पहुंचे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पर सबसे पहले टेंट सिटी और अस्थाई सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पर हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां पर सीएम योगी ने पूजा अर्चना की और स्वच्छता आरती कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार में पहुंचा. यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ-2025 के कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी के साथ ही मेले से जुड़े व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ स्वरूपरानी मेडिकल कालेज, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज सेतु का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो गए.