उत्तर प्रदेश: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अटल युवा महाकुंभ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनके साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया. इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की महानता का स्मरण करते हुए प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं.
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, श्रध्येय अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी. लखनऊ अटल जी के दिल में बसता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे. उन्होंने अटल जी के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजिरजवाबी और सहजता का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल जी के चर्चित जवाब को याद करते हुए कहा, एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, बशर्ते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें, तो अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मैं तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें. इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.
माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ आज लखनऊ में 'अटल स्वास्थ्य मेला' का शुभारंभ किया।
श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने अंत्योदय की परिकल्पना को साकार किया था, आज 'अटल स्वास्थ्य मेला' उन्हीं भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
सभी लाभार्थियों को… pic.twitter.com/gVNtux4Ovl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा कुंभ उन स्मृतियों को ताजा कर रहा है जो भारत की सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन के साथ जोड़ती है. कुंभ भारत की पहचान है. भारत की सनातन और आध्यात्मिक ऊर्जा के अनुभूति का समागम है. उस महासमागम का एक दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में देखने को मिलेगा.
अटल जी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनाई. उन्होंने कहा कि युवा कुंभ ने अटल जी की स्मृतियों को ताजा किया है. मैं सभी संस्थाओं को जिन्होंने इस कुंभ में भागीदारी की है. मौसम की परवाह किए बगैर कितनी भव्यता के साथ अटल जी की स्मृतियों को याद किया है. जन्म शताब्दी वर्ष को इतनी भव्यता से मनाकर अपने तरीके से अटल जी को याद किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 1924 को जिस सूर्य का उदय हुआ था, आज भी उसका अस्त नहीं हुआ है. अटल जी से भारत ही नहीं दुनिया के सभी लोग परिचित हैं. अटल जी के जीवन से जुड़े हुए इतने प्रसंग हैं कि उनको बताने के लिए लंबा समय लगेगा. उनका स्वभाव बहुत विनोदी था. पाकिस्तान में उन्होंने महिला पत्रकार को करारा जवाब दिया था.
राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने इसी अंदाज से अटल जी ने बहुत ही अच्छे फैसले लिए और देश को आगे बढ़ाया. युवा कुंभ का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. प्रतिभावान युवाओं को मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री ने सम्मानित भी किया.