किसानों के लिए अच्छी खबर, हरियाणा में MSP पर फसल खरीदने का नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित किया और जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. यह आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है. इस दौरानी सीएम ने किसानों के लिए भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे- हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. हमने यह कदम उठाकर साबित कर दिया है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता करण दलाल पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग ईवीएम को धोखा बता रहे हैं, जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है. वे अपनी खोई हुई जमीन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे हर बार कैसे हार रहे हैं. नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने वाले समय में भी किसानों और आम लोगों के हित में काम करती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *