हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में महा गौरवशाली मां शब्द के 51 फुट विराट और अद्भुत स्वरूप (महा गौरवशाली स्थल) का भूमि पूजन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में मां शब्द के 51 फुट का स्वरूप यहां बनाया जाएगा जिसकी मैं सभी को बधाई देता हूं.
सीएम ने कहा “मां शब्द प्रेम और ममत्व का प्रतीक है, जो आकारहीन होता है. उन्होंने कहा कि मां की पूर्ति नहीं हो सकती और वह मांए धन्य है जिन्होंने हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धाओं को जन्म दिया है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र से में बहुत पहले से जुड़ा हूं. हर साल मां भद्राकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और यहां पर पूजा अर्चना करते हैं. हरियाणा ही नहीं पूरे देश की आस्था मां भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र से जुड़ी हुई है. इस मंदिर में खुद पांडवों ने पूजा की थी और महाभारत के युद्ध पर विजय प्राप्त की थी.
मन्दिर पीठाधीश्वर सतपाल शर्मा ने कहा कि सृष्टि के प्रारंभिक में आदि शक्ति का प्राकट्य हुआ था. यह महाशक्ति भगवती के रूप में विद्यमान है. मां कोई शब्द नहीं वह तो एक भाव है. कार्यक्रम को कई प्रमुख लोगों ने संबोधिता किया. मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा,पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर सहित गणमान्य लोग लोगों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.