हरियाणा भी अब जल्द उन राज्यों की सूची में शामिल होने वाला है, जहां वरिष्ठ आईएएस की कमी है. हरियाणा में एसीएस स्तर के अधिकारियों की पहले से ही कमी है. साल 2025 की बात करें तो तीन और एसीएस रिटायर हो जाएंगे. नतीजतन कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को ही विभागों में प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मौजूदा समय में हरियाणा में 7 कमिश्नर रैंक के अधिकारी प्रशासनिक सचिव का कार्यभार बतौर विभागीय कमिश्नर देख रहे हैं.
पुलिस विभाग में भी इस साल डीजी रैंक के 8 आईपीएस में से 5 आईपीएस रिटायर हो जाएंगे. जबकि डीजी रैंक पर दो आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन भी होना है. इनमें 1993 बैच के आईपीएस एडीजीपी आलोक मित्तल और अरर्शिंद्र सिंह चावला शामिल हैं.
हरियाणा के मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर का 2 वर्ष का कार्यकाल इसी साल अगस्त में पूरा होना है. जबकि उनकी रिटायरमेंट अक्टूबर 2025 में है, जबकि डीजी संजीव कुमार जैन उनसे पहले ही रिटायर हो जाएंगे. डीजीपी कपूर के बाद डीजी की दौड़ में जो अधिकारी शामिल हैं, उनमें डीजी अजय, आईपीएस आलोक मित्तल और अरर्शिंद्र सिंह चावला हैं. इनके अलावा राज्य में 17 एचपीएस और तीन एचसीएस रिटायर हो जाएंगे.
प्रदेश में फिलहाल कमिश्नर रैंक के 7 आईएएस हैं, जो प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. इनमें विकास गुप्ता, विजय दहिया, अमनीत पी. कुमार, टीएल सत्यप्रकाश, मोहम्मद शाइन और अमित अग्रवाल शामिल हैं. राज्य में कमिश्नर रैंक के 40 आईएएस हैं.
1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी 30 जून, और इसी बैच के आईएएस आनंद मोहन शरण 31 अगस्त को रिटायर होंगे. आईएएस अशोक खेमका 30 अप्रैल, 2005 बैच के कमिश्नर रैंक के आईएएस आरसी बिधान 31 दिसंबर और 2009 बैच के सुजान सिंह 31 अक्टूबर, अशोक कुमार गर्ग 31 नवंबर, 2010 बैच के आईएएस राजेश जगपाल 30 सितंबर, 2011 बैच के महावीर कौशिक 30 जून और 2012 बैच के आईएएस जयकृष्ण अभीर 31 को सेवानिवृत होंगे.