हरियाणा के युवा मुफ्त में सीख पाएंगे विदेशी भाषा, सरकार उठाएगी सारा खर्चा

हरियाणा सरकार का अब प्रदेश के युवाओं पर खास फोकस है. सरकार युवाओं को दक्ष बनाने की नीति पर काम कर रही है. युवा दिवस के मौके पर प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा, ” हरियाणा के युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में दक्ष बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई जाएगी, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी. युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाणन कराने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

सीएम सैनी ने कहा, “सरकार हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना शुरू कर रही है. इसके तहत पहले साल में 87 उन्नत कौशल केंद्र खोले जाएंगे. ये केंद्र एनएसक्यूएफ मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी. पहले हारट्रोन के कौशल केंद्र मुख्य रूप से जिला स्तर पर खोले जाते थे, लेकिन अब इन्हें उप-मंडलों और ग्रामीण विकास खंडों में भी खोला जाएगा. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉक चेन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

सीएम सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे सक्रिय राजनीति में आगे आएं, क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है. यह सरकार का तीसरा कार्यकाल है. पिछले दो कार्यकाल के 10 सालों में हमने युवाओं को हर तरह की सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास किया है. हम आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं. युवाओं को अपना कौशल निखारने में मदद करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गई है. राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है.”

ऐसे में हरियाणा सरकार युवाओं को दक्ष बनाने की नीति के तहत युवा वर्ग को अलग-अलग देशों की भाषाओं को सीखाएगी. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. ताकि युवा वर्ग को आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *