महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही वीकेंड पर शनिवार की सुबह से ही पूरा प्रयागराज जाम हो गया है. जाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती की है. इसी के साथ माघ पूर्णिमा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है. इसके तहत 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है.
प्रयागराज के ASP विशाल यादव ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे लगातार चलते रहे. कहीं भी रुके न, रुकने से जाम लगने की संभावना बनी रहती है. काफी लोग आगे बढ़ रहे हैं. जो श्रद्धालु थक जा रहे हैं, वे पुलिस थानों में भी आराम कर रहे हैं.
माघी पूर्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज में लगातार भीड़ बढ़ रही है. कमिश्नर-डीआईजी समेत कई अफसर सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के कई दिग्गज भी मेले में पहुंचे हैं. अभिनेता आशुतोष राणा भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं विद्युत जामवाल भी स्नान कर चुके हैं.