महाकुंभ 2025 का आज 33वां दिन है. 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के सबसे बड़े आयोजन में अब तक यानी गुरुवार रात तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज भी संगम रेलवे स्टेशन बंद रखा गया है. इसके साथ ही प्रयागराज के 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं. इनमें ऑनलाइन क्लास चलेगी. शुक्रवार को आम श्रद्धालुओं के साथ कई VVIP के भी महाकुंभ मेला आने और संगम में आस्था की डुबकी लगाने का कार्यक्रम तय है. इनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री पत्तन-पोत परिवहन एवं जलमार्ग सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति डॉ नीलम गोरे, मलेशियन इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष तन श्री दातो शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्य भी आज त्रिवेणी संगम में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे.
महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था संभालने के लिए खुद सड़क पर उतरें. सुनिश्चित करें कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगने पाए. अधिकारी हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की गुरुवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ ले जाया गया. जहां उनको ICU में रखा गया. इसके बाद उनको स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां से एयरलिफ्ट कर उन्हें AIIMS दिल्ली भेजा जाएगा.
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. उनके तीन शिष्यों पर भी हमला हुआ. सभी को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब हुई जब कल्याणी नंद गिरि रात में अपनी कार से शिविर जा रही थीं. तभी कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने हाथ देकर कार रुकवा ली. कल्याणी नंद गिरी के गाड़ी से बाहर आते ही उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. बचाने दौड़े शिष्यों पर भी हमला किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.