दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले को आज 6 साल हो गए हैं. आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटक लदे एक वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में हमारे 39 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
यह काली घटना भले ही छह साल पुरानी हो गई हो, लेकिन आज तक सभी के जेहन में याद है. इस मौके पर देश के तमाम दिग्गज वीर शहीदों को याद कर रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर पीएम मोदी ने देश के वीर सपूतों को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते लिखा कि 2019 में हमने जिन वीर जवानों को खोया उन्हें शत-शत नमन. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट समर्पण भावना को कतई नहीं भूलेगी.
https://twitter.com/narendramodi/status/1890237167521395069
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीद जवानों को नमन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि मोदी सरकार जीरों टॉलरेंस की नीति पर हमेशा कायम है और देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए संकल्पित है. उन्होंने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले को कायराना बताया. उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बीनी बेकार नहीं जाएगी.
अमित शाह ने आतंकवाद को मानव जाति का दुश्मन बताया और कहा कि पूरी दुनिया सदैव इसके खिलाफ है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारी सरकार इसके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.
साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या…
— Amit Shah (@AmitShah) February 14, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 2019 में आज ही के दिन भारत ने पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपने बहादुर सीआरपीएफ जवानों को खो दिया था. देश के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों को अटूट समर्थन प्रदान करता हूं. भारत उनकी वीरता का सम्मान करने के लिए एकजुट है और हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं.
On this day in 2019, India lost our brave CRPF personnel in a gruesome terrorist attack in Pulwama. Their sacrifice for the nation will never be forgotten. I pay homage to them and offer unwavering support to their families.
India stands united in honouring their valor and we…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 14, 2025