सीएम योगी ने किया बनारस में तीसरे काशी तमिल संगमम का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: काशी-तमिल संगमम 3 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. काशी तमिल संगम का आयोजन वाराणसी में 15 फरवरी से शुरू हुआ. यह लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है.

इसके लिए तमिलनाडु से 6 अलग-अलग ग्रुप में लोग वाराणसी पहुंच रहे हैं. पहला ग्रुप शनिवार सुबह वाराणसी पहुंचा. यह आयोजन 28 फरवरी तक चलेगा. इसमें कुल 1200 मेहमान काशी आए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य आयोजन नमो घाट पर हो रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वालों से कहा कि आप सभी उत्तर और दक्षिण के लोगों के सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए पुल का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दक्षिण से आने वाले लोगों को यह पता चले कि वाराणसी में कितने दिनों से लोग रह रहें हैं, इसलिए आप लोगों की सहभागिता बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास के छात्र भी भाग लेंगे. इस बार के काशी तमिल संगमम में एकेडमिक सेशन पर जोर दिया जा रहा है. बताया कि नार्थ और साउथ की विभिन्न कलाकृतियों और सांस्कृतिक विषय वस्तुओं से जुड़े स्टॉल भी लगेंगे.

वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि अबकी केटीएस की थीम ऋषि अगस्त्य और महाकुंभ है. ऋषि अगस्त्य का दक्षिण भारतीय चिकित्सा प्रणाली ‘सिद्धा’ में महत्वपूर्ण योगदान है. बीएचयू के ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में एकेडमिक सत्र में तमिलनाडु के समूहों का काशी के सम्बंधित वर्गों संग संवाद होगा. सभी विश्वनाथ मंदिर, मां विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे. अबकी रामनगर का किला भी दिखाया जाएगा. गंगा में बोटिंग के साथ हनुमान घाट स्थित सुब्रमण्यम भारतीजी के आवास पर भी ले जाया जाएगा. सभी लोग महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे. वहां से लौटकर बनारस स्टेशन से तमिलनाडु रवाना होंगे.

डीएम ने बताया कि कुल 1200 लोग काशी आएंगे. पहला छात्र, शिक्षक व लेखक, दूसरा समूह किसान और कारीगर, तीसरा पेशेवर और उद्यमी, चौथा स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण लाभार्थी और प्रचारक, पांचवां स्टार्ट-अप, इनोवेशन, शिक्षा तकनीक और अनुसंधान और अंतिम समूह केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों का होगा.

इनके अलावा दक्षिण भारत से 100 से ज्यादा कलाकार भी आएंगे. ये रोज शाम को नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. सीडीओ हिमांशु नागपाल द्वारा काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी दी गई. बताया कि यह प्रतियोगिता 20 से 28 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *