मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव पर 1351 किलो पंचामृत से अभिषेक, ड्रोन व हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा

जिले के मेहंदीपुर बालाजी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. ढोल-नगाड़ों की धुन पर भक्त अपने आराध्य की आरती में शामिल हुए. महाआरती से पहले मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज की प्रतिमा का 1351 किलो पंचामृत से अभिषेक कराया. पंचामृत अभिषेक के बाद बालाजी महाराज के सोने का चोला चढ़ाया व स्वर्ण शृंगार किया. सवा सात बजे बालाजी महाराज की महाआरती हुई. इस दौरान आस्थाधाम घंटे-घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान हो उठा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की आरती में भाग लिया.

महाआरती के बाद महंत नरेशपुरी ने श्रद्धालुओं पर पवित्र गंगाजल छिड़का. बालाजी महाराज को 51 सवामणी के साथ 51 मन लड्डू और छप्पनभोग चढ़ाया गया। इस दौरान मंदिर के बाहर बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु बालाजी के जन्मोत्सव की खुशियां मना रहे थे. बालाजी महाराज के जयकारे लगा रहे थे.

Crowd of devotees in Mehndipur Balaji

आरती के दौरान मंदिर के बाहर द्धालुओं पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. साथ ही 10 हजार गुब्बारे उड़ाए गए. इस मौके पर दो हाथी, चार घोड़े भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे. महंत नरेशपुरी ने बताया कि यहां बालाजी महाराज का बाल रूप विराजित है.

गौरतलब है कि हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को दौसा के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रदेश के प्रमुख हनुमान मंदिरों में शामिल है. यहां हनुमान जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालु आए. यहां दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *