वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है. सीएम धामी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को सरासर गुंडागर्दी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए.
सीएम धामी ने कहा कि वक्फ के नाम पर जो जमीनें लूटी गई हैं या पर जिन पर बदमाशों ने कब्जा किया था, उनकी छूटने की बारी आ गई है. इसलिए इस तरह की हिंसा की जा रही है. देश के लोग इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे. इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वो बहुत कम है. इस तरह की हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
सीएम धामी ने ये सभी बयान हरिद्वार में दिए हैं. दरअसल, सीएम धामी हरिद्वार में डॉ बीआर अंबेडकर महामंच की ओर से आयोजित समान नागरिकता संहिता आभार सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम धामी ने सबसे पहले डॉ बीआर अंबेडकर को याद किया और देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी.
बाबा साहब ने संविधान में अनुच्छेद 44 में जो समान नागरिकता का प्रावधान किया था, उसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) कानून से हो गई है. उत्तराखंड में यूसीसी कानून बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है.