हरियाणा बीजेपी में डैमेज कंट्रोल की कोशिश तेज, आरती राव के घर सीएम फैमिली का डिनर

हरियाणा की राजनीति में पिछले महीने चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के घर हुए डिनर के बाद राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. तरह-तरह की चर्चा चल रही थी. खुद आरती राव के पिता और केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने भी सफाई दी थी. इसी कड़ी में कल यानि 13 जुलाई की रात एक और डिनर रखा गया. इस बार भी चंडीगढ़ में आरती सिंह राव के आवास पर ही डिनर हुआ. डिनर में मुख्यमंत्री नायब सैनी अपनी धर्म पत्नी सुमन सैनी के साथ शामिल हुए.

हरियाणा बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर डिनर की जानकारी साझा की है.जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ टीम हरियाणा की मंत्री श्रीमती आरती राव के चंडीगढ़ स्थित आवास पर आयोजित रात्रिभोज में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह जी एवं उनकी धर्मपत्नी मनिता सिंह, टीम हरियाणा के मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा भी उपस्थित रहे.

डिनर में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ पहुंचे थे. डिनर में इनका शामिल होना खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि 15 जून को रेवाड़ी में जनसभा के दौरान जो तल्खी नजर आई थी, उस दौरान अरविंद शर्मा भी मौके पर ही मौजूद थे. इसी रैली के कुछ दिनों बाद दक्षिणी हरियाणा के कई विधायक चंडीगढ़ में आरती राव के निवास पर आयोजित डिनर में शामिल हुए थे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी 15 जून को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली में शामिल हुए थे. रैली के मंच पर दक्षिण हरियाणा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा था कि मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है, हमारा काम किया जाए. इसके जवाब में नायब सैनी ने अपने भाषण में कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं. इन सभी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि दिल का है.कांग्रेस नेता राज बब्बर द्वारा रविवार को ही सीएम सैनी को लेकर बयान दिया था. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा था कि राजा साहब के सामने सीएम की जुबान नहीं हिलती. राव जो चाहे करवा लेते हैं, लेकिन बेटी से मत हारिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *