बिहार चुनाव 2025 के लिए पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. 18 जुलाई को एक बार फिर पीएम मोतिहारी वासियों को 7000 करोड़ की सौगात देंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी की रैली को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है.मोतिहारी में पीएम मोदी की रैली को लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह और बिहार नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने तैयारी की जानकारी दी. राधामोहन सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए पुलिस लाइन में विशेष हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.
गांधी मैदान में जनसभा की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. मैदान में 6 से 7 विशाल हैंगर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग छांव में बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन सके. करीब डेढ़ लाख कुर्सियां लगायी जा रही है. पीएम मोदी की जनसभा में 4 लाख लोगों पहुंचेंगे.
बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक बिहार के 53 दौरों पर आ चुके हैं. यह उनकी छठी बार मोतिहारी यात्रा होगी. जितनी बार प्रधानमंत्री मोदी बिहार आए हैं उतनी बार अब तक कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं आए. यह उनके बिहार प्रेम का प्रमाण है.
कुल 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. 5398 की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सड़क और परिवहन राजमार्ग पर सबसे ज्यादा 1173 करोड़ की सौगात देंगे. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी में 63 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ का राशि ट्रांसफर करेंगे. 12 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूह को 400 करोड़ की राशि दी जाएगी.