केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे पर, रोजगार उत्सव का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर आ रहे हैं. वे जयपुर के दादिया में उसी जगह सहकार एवं रोजगार उत्सव का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के बाद जनसभा की थी. शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को सरकारी स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है. अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. शाह 3 घंटे तक जयपुर में रहेंगे, लेकिन इस दौरान संगठनात्मक विषयों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा नहीं करेंगे.

शाह के प्रस्तावित जयपुर दौरे को देखते हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध रूप से पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए. दक ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा सहकारिता की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक सहकारी संस्था से प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे. सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर हेल्प डेस्क एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए. मंत्री दक ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को भी समुचित रूप से आयोजित करने और आकर्षक बनाने के निर्देश ​दिए.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है. केंद्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं. इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन आयोजित हो रहा है. दिल्ली में 29 मई को सीएम भजनलाल शर्मा ने सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया था. साथ ही प्रदेश में पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों की जानकारी दी थी.

ये रहेगा अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

  • 17 जुलाई को सुबह 10.50 बजे दिल्ली से रवाना होकर पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगे.
  • दोपहर 11.15 बजे बीएसएफ विमान से दिल्ली पालम हवाई अड्डे से रवाना होंगे.
  • दोपहर 12.05 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.
  • 12.20 बजे हेलीकॉप्टर से दादिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
  • 12.25 से 14.25 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
  • दादिया गांव में दोपहर का भोजन करेंगे.
  • आधा घंटे बाद दादिया से हेलीपैड पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 3.20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

केन्द्रीय गृ​ह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं करेंगे. राठौड़ ने बताया कि अमित शाह जयपुर के दादिया में उसी जगह सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में भजन लाल सरकार बनने के बाद जनसभा की थी. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया है कि वे इस मेले में शामिल हों. राठौड़ ने कहा कि दौरे के दौरान वे संगठनात्मक विषयों पर कोई चर्चा नहीं करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *