जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम की बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सिंह सैनी ने की. बुधवार को आयोजित बैठक में प्रस्तुत 18 समस्याओं में से 15 का मौके पर ही निवारण किया गया. फिलहाल 3 शिकायतें लंबित हैं. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के निर्देश दिए. यह कार्रवाई जैन मंदिर के पास सफाई नहीं होने के मामले में हुई, जिसको लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे थे. शिकायतों के बाद भी अधिकारी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया. इससे नाराज होकर सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्वच्छता को लेकर पार्षदों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है, तो उसकी शिकायत की जाए.
मुख्यमंत्री ने अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान गुरुग्रामवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने 208 करोड़ से ज्यादा की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं से गुरुग्राम, सोहना और फरुखनगर के निवासियों को फायदा होगा. इसमें सड़क, पेयजल और शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुधवार को फरीदाबाद के अनंगपुर में हो रही तोड़फोड़ को लेकर फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की अगुवाई में कई विधायकों ने सीएम से मुलाकात की. इस मामले को लेकर महापंचायत भी हुई थी. सीएम ने महापंचायत को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस समस्या को जन्म दिया, वे आज विरोध कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएंगे और लोगों के घर बचाने की बात को सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे.
मुख्यमंत्री ने अभय चौटाला के बेटे को मिले धमकी भरे वॉइस नोट पर कहा कि जो भी इस तरह का मामला है, पुलिस जांच करेगी. किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. हमारी सरकार का एजेंडा क्लियर है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने राहुल फाजिलपुरिया पर भी हुए फायरिंग के मामले पर कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. हमारी पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करती है.