राजस्थान की नौकरशाही में सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 91 IPS, 133 RAS और 12 IAS अधिकारियों के तबादले

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भजनलाल सरकार ने नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए 91 आईपीएस, 12 प्रशिक्षु आईएएस और 133 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार हो रहा था . कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है. तबादला सूची को लेकर पिछले कई महीने से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा था लेकिन अब जाकर तबादला सूची जारी हुई है.

राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार ने बड़ा प्रशानिक फेरबदल करते हुए एक साथ कई अफसरों के तबादले कर दिए. कार्मिक विभाग द्वार जारी आदेश के अनुसार, कुल 91 आईपीएस, 12 आईएस औऱ 133 आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं भजनलाल सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के जरिए 13 आईजी, 26 डीआईजी और 31 जिलों में एसपी बदल दिए हैं. इसके अलावा आरएएस अफसरों की तबादला सूची में भी 115 एसडीएम बदल डाले हैं. सरकार में इतने बड़े स्तर पर नौकरशाही में हुई तबादलों की सर्जरी की भी खासी चर्चा है.

पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

वहीं आईपीएस अफसरों की तबादला सूची के जरिए श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. वहीं अब तक मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री आवास से बाहर भेजा गया है, उन्हें उदयपुर रेंज आईजी लगाया गया है. मुख्यमंत्री के खास माने जाने वाले भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश को वापस जयपुर लाया गया, उन्हें जयपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय से बीकानेर रेंज आईजी का जिम्मा संभाल रहे ओमप्रकाश को नजदीकी जिले जोधपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

जोधपुर के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज आईजी लगाया गया है. एटीएस में पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर रेंज आईजी, कैलाश चंद बिश्नोई को भरतपुर रेंज आईजी लगाया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 31 जिलों के एसपी बदलकर सत्ताधारी दल के नेताओं को भी खुश करने की कोशिश की है. लंबे समय से भाजपा के विधायक और मंत्री सरकार पर पुलिस अधीक्षकों के तबादले को लेकर दबाव बना रहे थे.

कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सख्त

वहीं राज्य सरकार ने 12 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं इनमें 10 आईएएस को प्रशिक्षण के बाद फील्ड पोस्टिंग दी गई है, तो वहीं दो आईएएस के तबादले किए गए हैं. इन आईएएस अधिकारियों को एसडीएम के पद पर लगाया गया है. इनमें यथार्थ शेखर को एसडीएम बाड़मेर, सोनिका कुमारी को सीईओ उदयपुर स्मार्ट सिटी, राहुल श्रीवास्तव को एसडीएम बाली, भारत जयप्रकाश मीणा को एसडीएम सूरतगढ़, अकोला सई कृष्ण को एसडीएम गिर्वा, रजत यादव को एसडीएम किशनगढ़, महिमा कसना को एसडीएम बीकानेर,सोनी कुमारी को एसडीएम पाली, अक्षत कुमार सिंह को एसडीएम भीलवाड़ा, नयन गौतम को श्रीगंगानगर, माधव भारद्वाज को एसडीएम अलवर और गरिमा नरूला को एसडीएम अजमेर के पद पर लगाया गया है.

सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की बड़ी सूची में जोधपुर संभाग में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोधपुर रेंज आईजी भी बदले गए हैं. एसीबी डीआईजी का पद पर किसी को नहीं लगाया है. संभाग के सात जिलों की एसपी भी बदले गए हैं. सिर्फ बाड़मेर एसपी को यथावत रखा गया है. भजनलाल सरकार बनने के बाद जोधपुर संभाग में यह सबसे बड़ा आईपीएस अधिकारियों का फेर बदल है. शनिवार को जारी की सूची के अनुसार बीकानेर में रेंज आईजी के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश प्रथम को जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर लगाया गया है. जबकि राजेश मीणा को जोधपुर रेंज आईजी का जिम्मा सौंपा है. जोधपुर एसीबी के डीआईजी हरेंद्र कुमार महावर को डीआईजी एसएसबी लगाया है. एसीबी डीआईजी के पद पर किसी को नहीं लगाया है. ऐसे में अभी एक और सूची आने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *