भगवंत सिंह मान द्वारा बठिंडा में 11 अनमोल जिंदगियाँ बचाने वाले चार पुलिस कर्मियों को ‘मुख्यमंत्री रक्षक पदक’ देने की घोषणा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 23 जुलाई को सरहिंद नहर में कार गिरने से हुए हादसे में 11 लोगों की जान बचाने वाले चार जाँबाज़ पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री ने आज यहां अपनी सरकारी आवास पर पी सी आर टीम के चार सदस्यों – ए.एस.आई. राजिंदर सिंह, ए.एस.आई. नरिंदर सिंह, कांस्टेबल जसवंत सिंह और कांस्टेबल हरपाल कौर – को उनकी बहादुरी और शानदार सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।

इस अवसर पर पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों ने समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ लोगों की सेवा कर पंजाब पुलिस की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और पाँच बच्चों समेत सभी 11 पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया – यह बेहद गर्व और संतोष की बात है।

पुलिस कर्मियों की वीरता को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ए.एस.आई. नरिंदर सिंह ने डूबती कार से परिवार को बाहर निकालने के लिए नहर में छलांग लगा दी। इतना ही नहीं, कांस्टेबल जसवंत सिंह, जो तैरना भी नहीं जानते थे, उन्होंने भी नरिंदर सिंह का साथ दिया और अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे परिवार की जान बचाई।

मुख्यमंत्री ने पी सी आर टीम के अन्य सदस्यों और उन नागरिकों की भी भरपूर सराहना की, जिन्होंने पीड़ितों को बचाने में बढ़-चढ़कर सहायता की।

इस घटना को अद्भुत साहस और पेशेवर प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए मुख्यमंत्री ने बठिंडा के एस.एस.पी. अवनीत कोंडल और उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी, जिन्होंने मानवता की एक मिसाल कायम की।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान इन जाँबाज़ पुलिस कर्मियों को ‘मुख्यमंत्री रक्षक पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने आशा व्यक्त की कि इस साहसिक और अनुकरणीय कार्य से बाकी पुलिस कर्मी भी प्रेरणा लेंगे और राज्यवासियों की सेवा इसी भावना और समर्पण के साथ करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *