पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, काशी को देंगे 2248 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बनौली में आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री की होने वाले जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाएं रखने पर विशेष जोर दिया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को 2248 करोड़ की 53 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें 1618 करोड़ की 38 परियोजनाएं शिलान्यास व 630 करोड़ से निर्मित 15 परियोजनाएं लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी के सामने सोमवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम की और से परियोजनाओं का प्रजेंटेशन दिया गया था. हालांकि, इस सूची को फाइनल पीएमओ की ओर से किया जाना है.

प्रधानमंत्री की ओर से 630 करोड़ की लागत से निर्मित 15 परियोजनाओं में मुख्य रूप से 269.10 करोड़ रुपये की वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग, 40 करोड़ की लागत की मोहनसराय अदलपुरा रोड पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन पर 6.5 किलोमीटर की आरओबी, 24 करोड़ से गंगा के आठ घाटों का पुनर्विकास शामिल है. वहीं इस सूची में से सारनाथ के तिब्बती शिक्षण संस्थान में 50 करोड़ की लागत से तैयार सोवा रिग्पा चिकित्सालय व मेडिकल कालेज को हटाया गया है. इस पर पीएमओ की फाइनल मुहर नहीं लगी है.

वहीं 47 गांवों में 130 करोड़ की पेयजल परियोजना, 73 करोड़ की लागत से भाभा कैंसर अस्पताल लहरतारा में सर्जरी यूनिट, सीटी स्कैन मशीन, रोबोटिक सर्जरी यूनिट, पांच करोड़ से लालपुर स्टेडियम में हॉकी टर्फ, दो करोड़ से तैयार ऐदे लालपुर में एनिमल पर्थ कंट्रोल सेंटर, रामनगर में 2.5 करोड़ की लागत से तैयार पीएसी बैरक, दुर्गाकुंड का पुनर्विकास, शूलटंकेश्वर मार्ग का निर्माण समेत 15 परियोजनाएं है.

पीएम मोदी 38 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. इसमें 880 करोड़ की स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन और अंडरग्राउंड केवलिंग, 215 करोड़ की लागत से दालमंडी सड़क का चौड़ीकरण, 52 करोड़ से कछया से कपसेठी होते हुए बाबतपुर चौबेपुर, 85 करोड़ की लागत से पिंडरा में होम्योपैथ कालेज, तीस करोड़ से डित्तमपुर से रजवाडी बनियापुर मार्ग चौड़ीकरण, 12 करोड़ की लागत से मुंशी प्रेमचंद संग्रहालय, 25 करोड़ से हरसीसा सूईचंक गंगापुर मार्ग, कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता कक्षा समेत 38 परियोजनाएं हैं.

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 अगस्त के दौरे के दौरान बनौली गांव में आयोजित जनसभा स्थल के मंच से कुछ दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरण करेंगे. एलिम्को की और से दिव्यांगजन के लिए 216 मोटराइन ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, 500 ह्वील चेयर वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन किया है.

वाराणसी से सांसद मोदी के बनौली जनसभा स्थल पर लगे पंडाल 20 ब्लॉक में होंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, सिक्योरिटी गेट से ही लोगों को इंट्री होगी. पंडाल 60 मीटर चौड़ा और ढाई सौ मीटर लंबा बनाया जा रहा है. इसमें 50 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था रखी गई है. 50 पानी के टैंकर, 50 बायो टायलेट होंगे. सभा स्थल के पास प्रधनमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है. एसपीजी की टीम ने भी डेरा डाल दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *