मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जैसलमेर के रामदेवरा में आयोजित नेत्र कुंभ-2025 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने समाज में सामाजिक समरसता और वंचितों की पीड़ा दूर करने का कार्य किया. नेत्र कुंभ उनके आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह शिविर उन लोगों के जीवन में उजाला भरने का प्रयास है जिन्हें चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और 11 हजार से अधिक नेत्र ऑपरेशन नजदीकी अस्पतालों में कराए जाएंगे. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां) के तहत गरीबों को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हर दिन करीब 10 हजार लोग 10 करोड़ रुपए का कैशलेस इलाज प्राप्त कर रहे हैं. वहीं मा वाउचर योजना से 25 हजार गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 24 हजार भर्तियां पूरी हो चुकी हैं और 26 हजार प्रक्रिया में हैं. इसके साथ ही नेत्रदान और कॉर्निया ट्रांसप्लांट को बढ़ावा दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेशचंद्र व निम्बाराम, विधायक महंत प्रतापपुरी, महेश भगवती बलदवा फाउंडेशन की भगवती दीदी बलदवा, नेत्र कुंभ महासचिव खेताराम लीलड़, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, भाजपा नेता दलपत हिंगड़ा, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे.