लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ, तिरंगे के साथ ली सेल्फी

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 13 से 15 अगस्त का शुभारंभ किया. राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुनों के बीच मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया, फिर अपने आवास से यात्रा को रवाना किया. सीएम ने युवाओं का अभिनंदन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं. वहीं शामली में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम मे संतोषजनक प्रगति न होने पर भड़के डीएम, बीएसए पर गिरी गाज एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश. इसी बीच शामली में भाकियू की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान कलेक्ट्रट के अंदर ट्रैक्टर ले जाने को लेकर पुलिस से गहमा-गहमी हो गई.

लखनऊ तिरंगा यात्रा : योगी ने कहा कि, हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के माध्यम से इसे हम सभी देख रहे हैं कि तिरंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं, बल्कि भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता भी है. हर गांव, नगर, जनपद में तिरंगा यात्रा इसका उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. यूपी में भी हर घर तिरंगा, सेल्फी विद तिरंगा से जुड़ रहे हैं. देश और सैनिकों के सम्मान तथा आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा हर भारतीय के घर में लहराया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के शौर्य, पराक्रम, सामर्थ्य और शक्ति को दुनिया ने देखा है. सामाजिक एकता को छिन्न-भिन्न करने का कुत्सित प्रयास करने वालों तथा समाज, क्षेत्र, भाषा, जाति समेत अनेक वादों के नाम पर बांटने वाले तत्वों को बेनकाब करें.

समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, विधायक नीरज बोरा, जया देवी, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, उमेश द्विवेदी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भाजपा नेता नीरज सिंह आदि मौजूद रहे.

देशभर में 2 से 15 अगस्त तक चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारियों को सभी विभागों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में शामली के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने विकास भवन में अभियान की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान संतोषजनक प्रगति न मिलने पर उन्होंने कई विभागों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि अभियान की सफलता के लिए पूरी क्षमता से कार्य किया जाए.

बैठक के दौरान जब शिक्षा विभाग की बारी आई, तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनुपस्थित पाए गए. इस पर नाराज होकर डीएम ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए. साथ ही, उन्होंने प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा बैठक उनकी अध्यक्षता में आयोजित करने के निर्देश दिए. डीएम ने शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीओ को अभियान के तहत साफ-सफाई और अन्य तैयारियां तेज करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को घर पर ही रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में हापुड़ जिले की महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियां 15 अगस्त के अवसर पर बड़े पैमाने पर तिरंगे झंडे बना रही हैं. घर-घर तिरंगा अभियान के तहत यहां 37 समूहों की 270 महिलाएं मिलकर करीब 2 लाख झंडों का निर्माण कर रही हैं.

महिला समूह की सदस्या ने बताया कि उन्हें 15,000 झंडे बनाने का ऑर्डर मिला है. 3×2 फीट का एक झंडा 16 रुपये में तैयार होता है और 20 रुपये में बेचा जा रहा है. लक्ष्मी समूह में 10 महिलाएं कार्यरत हैं, जबकि जसरूप नगर में 18 समूह सक्रिय हैं. अधिकतर महिलाएं घर पर ही झंडा बनाने का काम कर रही हैं.

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया, 2 से 15 अगस्त के बीच अभियान चलाया जा रहा है और 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. इस पहल से महिलाएं देश की सेवा के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रही हैं.

देश 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटा है. “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर हर नागरिक में उत्साह है, लेकिन बाराबंकी की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं राष्ट्रध्वज तैयार कर रही हैं. जिले में करीब 4 लाख झंडों का निर्माण हो रहा है, जिनमें 10 शहरी समूहों की 100 महिलाएं 60 हजार झंडे, जबकि 15 ब्लॉकों के 191 ग्रामीण समूहों की 762 महिलाएं 3 लाख झंडे बना रही हैं.

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर गरिमा सिंह के अनुसार, शासन की योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. साल 2022 से हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी पर तिरंगा निर्माण ने उनकी आमदनी बढ़ाई है. शासन 50% भुगतान पहले ही कर देता है, जिससे कच्चा माल लाने में आसानी होती है और आपूर्ति पर प्रति झंडा 20 रुपये मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *