पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि बैठक चंडीगढ़ में CM Bhagwant Mann के आवास पर की गई। जिसमे कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। गौरतलब है कि सीएम मान की अगुवाई में राज्य में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री ने नए आईपीएस अधिकारियों से भी मुलाकात की। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई, ताकि राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत ने कैबिनेट बैठक की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
- लैंड पूलिंग नीति 2025 की अधिसूचना को वापस लेने की सहमति।
- पंजाब सहकारी सभाएं एक्ट, 1961 में संशोधन को मंज़ूरी।
- पंचायत विकास सचिव का पद सृजित करने की मंज़ूरी।
- फसलों की खरीद के लिए मंत्रियों के समूह के गठन को पूर्वव्यापी स्वीकृति मंज़ूरी।
- कैबिनेट सब-कमेटी के गठन को पूर्वव्यापी स्वीकृति मंज़ूरी”।
बता दें कि CM Bhagwant Mann नव-नियुक्त IAS अधिकारियों से मुलाकात की, मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर नव-नियुक्त IAS अधिकारियों से मुलाकात की।
उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें अधिक से अधिक समय लोगों के बीच बिताने और उनकी समस्याएं सुनने के लिए कहा”। महिलाओं को लेकर सीएम मान ने कहा कि “हम ‘महिला शक्ति’ के तहत अपनी पार्टी में महिलाओं की भूमिका बढ़ा रहे हैं। आज राज्य की महिला सरपंचों और पंचों को ट्रैनिंग कैंप के लिए महाराष्ट्र रवाना किया। उनका अनुभव हमारे गांवों के विकास में काम आएगा”।