स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में सीएम योगी ने किया झंडारोहण, ‘विजन-2047’ का संकल्प

उत्तर प्रदेश; के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों को आज़ादी की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी सिर्फ़ एक पर्व नहीं, बल्कि कर्तव्यों की निरंतर याद दिलाने वाला संकल्प दिवस है.

मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण के बाद प्रदेश और देश के नागरिकों से आह्वान किया कि वे न केवल स्वतंत्रता की रक्षा करें बल्कि भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए सामाजिक, आर्थिक और नैतिक क्षेत्र में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता असंख्य बलिदानों और संघर्षों का परिणाम है, जिसे हमें केवल उत्सव तक सीमित नहीं रखना चाहिए.

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत ने विदेशी शासन से मुक्ति पाई थी, लेकिन इसके पीछे अनगिनत क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सामान्य नागरिकों का अथक संघर्ष और बलिदान है. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, मंगल पांडे, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी हमें केवल अधिकार नहीं देती बल्कि ज़िम्मेदारियाँ भी सौंपती है. आज़ादी की रक्षा के लिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में भागीदारी निभाएँ. “आज भारत दुनिया की उभरती हुई शक्ति है. तकनीक, कृषि, शिक्षा, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में हमने बड़ी प्रगति की है, लेकिन हमें इसे और आगे ले जाने की ज़रूरत है,” उन्होंने कहा

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने ‘विजन-2047’ का भी उल्लेख किया और कहा कि जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक हमें देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाना होगा. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नए आयाम गढ़ रहा है. हमें अगले 22 वर्षों में ऐसा भारत बनाना है, जो हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करे.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा, “आज हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि देश की आज़ादी को हर कीमत पर बनाए रखेंगे और इसे और मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. हमें भारत को ऐसा राष्ट्र बनाना है, जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *