राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इसी दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर सेना के शौर्य का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में देश विकास के पथ पर चल रहा हैं. विगत 11 सालों में उनके निर्णयों से देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम ने आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन और किसान कल्याण राशि जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे आमजन का जीवन बेहतर हुआ है. सीएम ने “आत्मनिर्भर भारत” को केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सपना बताया. उन्होंने कहा, “वोकल फॉर लोकल” अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि प्रेरणा बन गया है. स्वदेशी को अपनाना और उसकी गुणवत्ता बढ़ाना समय की मांग है.

साथ ही उन्होंने “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” के साथ “जय अनुसंधान” को भी जोड़ने की बात कही. हमें स्थानीय उत्पादनों को गर्व के साथ अपनाना हैं. भारत में बने उत्पादन हमारी घर की जरूरत के साथ साथ वैश्विक बाजार में पहचान बनाए, जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट के साथ हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता है. शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे उत्पादन बनाने चाहिए जिसे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचें. कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी राजीव शर्मा, मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद पीपी चौधरी, राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, अर्जुनलाल गर्ग, बाबूसिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.