Asia cup 2025: टीवी तोड़े गए…देश में क्रिकेट को लेकर विरोध, फिर भी भारत-पाक के बीच होगा मुकाबला

एशिया कप 2025 का वो मैच जिसे लेकर पूरा देश बंटा हुआ है… आज रात 8 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है, लेकिन देश के कई हिस्सों में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले और 7 मई के ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है जब दोनों देश आमने-सामने होंगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या खेल के नाम पर हम अपने शहीदों की शहादत भूल सकते हैं? और आज… क्या हम उन्हीं के हत्यारे देश के साथ क्रिकेट खेलेंगे?

इसी को लेकर शिवसेना यूबीटी सड़कों पर उतर चुकी है… महिलाएं PM मोदी को सिंदूर भेज रही हैं… मुंबई में लोगों ने टीवी तोड़ दिए… तो वही AIMIM प्रमुख ओवैसी ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, भाजपा को बताना चाहिए। इसके अलावा पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ने लोगों से मैच बहिष्कार की अपील की है। हालांकि, इस मैच के टिकट बिक चुके हैं… लेकिन देश का सवाल है – क्या पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना हमारे हमारे लिए ज्यादा जरुर है? क्या पैसा हमारे राष्ट्रीय सम्मान से ज्यादा कीमती है? ये सवाल सिर्फ क्रिकेट का नहीं… देश की भावनाओं का है। और आज पूरा देश इसी सवाल पर उलझा हुआ है…फैसला आपका है… क्या आज आप मैच देखेंगे?

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *