आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस जन्मदिन को प्रदेशवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी अलग अंदाज में मना रहे हैं. राजस्थान में सत्ता और संगठन की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले में जनसेवा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस सेवा पखवाड़े का आगाज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मानसरोवर सिटी पार्क में झाड़ू लगाकर किया. सीएम ने न केवल झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि चाय की थड़ी पर अपने हाथों से चाय बनाकर लोगों को चाय भी पिलाई. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी की 11 साल के कामकाज की उपलब्धियां को लेकर जवाहर कला केंद्र में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही प्रदेश भर मे सेवा पखवाड़े का आगाज हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सफाई की और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से स्वच्छ भारत निर्माण में सक्रिय सहयोग देने और स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवाई. कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने सीवरेज नीति का विमोचन, सफाई मित्रों को पीपीपी किट का वितरण और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मानसरोवर जयपुर मे सड़क पर एक थड़ी पर रुके और अपने हाथों से चाय बना कर सभी को वितरित की. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आमजन के बीच जन सेवा के रूप में कार्य करने का संदेश देते हैं. उनकी प्रेरणा को हम सबको अमल में लाना है. सेवा पखवाड़ा के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों को महज एक औपचारिकता के रूप में नहीं लेकर जन सेवा के रूप में ले और आम जनता तक इनका लाभ किस तरह से पहुंचे, उसके लिए काम करें.
सेवा पखवाड़े में ये होंगे कार्यक्रम :
- 17 सितंबर :रक्तदान शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा
- 17 से 24 सितंबर तक :जन सहभागिता के लिए स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक केंद्रों पर पीएम मोदी का लाइव
- 17 सितंबर से दो अक्टूबर :प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे
- 19-20 सितंबर :नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियां, विकसित भारत पर प्रबुद्ध संवाद, पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के जीवन पर पुस्तकों का वितरण
- 21 सितंबर :युवा मोर्चा की ओर से नमो मैराथन होगी, प्रदेश में पांच बड़े शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अलवर में बड़े स्तर पर मैराथन
- 25 सितंबर :पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि, वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम, बूथ कार्यकर्ता बैठक और कार्यकर्ता के घर भोजन किया जाएगा, पंडित दीनदयाल के जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, प्रदेश सरकार, स्थानीय नगर निकाय आत्मनिर्भर भारत का प्रचार, मेले, प्रदर्शनी का आयोजन
- 27 और 28 सितंबर:प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, मोदी को शुभकामनाएं- धन्यवाद
- 2 अक्टूबर :स्वच्छता अभियान गांधी-शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि, खादी की वस्तुओं की खरीद और प्रोत्साहन, सरकार विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करेगी, सरकार, निकाय प्रदेश में नमो वन, नमो पार्क नामकरण करेगी.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज देश के सबसे लोकप्रिय नेता का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा स्वच्छता का संदेश दिया है. उनके 11 साल का कामकाज सेवा के रूप में रहा है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आमजन से जुड़े के कार्यक्रम आयोजित होंगे. रक्तदान शिविर, महापुरुषों की मूर्ति के साफ सफाई, स्वास्थ्य के लिए दौड़ कार्यक्रम शामिल है.