प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजस्थान ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य में अब तक 10257 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता 408 मेगावॉट तक पहुंच गई है। जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में 33922, अजमेर में 32957 और जोधपुर में 33378 संयंत्र स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयासों का असर साफ दिख रहा है। अब हर महीने औसतन 10 हजार से अधिक नए सोलर संयंत्र जोड़े जा रहे हैं।
योजना के तहत अधिकतम 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर संयंत्र पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। अब तक 86,307 उपभोक्ताओं को कुल 672 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के क्रमशः 29585, 28490 और 28232 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है।