प्रदेश भाजपा को निर्वाचित अध्यक्ष मिल गया है. संगठन पर्व के तहत शनिवार को सम्पन्न हुए चुनाव के बाद मदन राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले और पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके मदन राठौड़ का ‘ताज’ पार्टी ने बरकरार रखा है.
चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी ने राठौड़ को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की, हालांकि सिंगल नाम के नामांकन दाखिल होने से एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को ही राठौड़ की जीत तय हो गई थी, लेकिन पार्टी संविधान और चुनावी नियमों के चलते अधिकारिक रूप से अध्यक्ष की घोषणा आज शनिवार को हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अधिकारी विजय भाई रूपाणी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राठौड़ मूल रूप से ओबीसी वर्ग से आते हैं. बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. उन्होंने आरएसएस प्रचारक से करियर शुरू किया था. पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. वसुंधरा राजे सरकार में उप मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं. इसके साथ पांच बार पाली जिला अध्यक्ष पद का जिम्मा संभाला. राठौड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था, लेकिन बाद में पार्टी नेताओं के समझाने पर अपना नामांकन वापस ले लिया.
इस मौके पर प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ. ये सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे. रूपाणी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ओंकार सिंह लखावत, नारायण लाल पंचारिया, सीआर चौधरी, अलका चौधरी, अनीता भदेल, अजय पाल सिंह, निर्मल कुमावत, प्रसनजीत मेहता, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, अनीता गुर्जर, प्रभु लाल सैनी, रमेश यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, रामकिशोर मीणा, प्रताप लाल और ओमप्रकाश के नाम शामिल है.