जिले में जिला प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें आज शाम को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कोई कमी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने स्थलिय निरीक्षण भी किया है. इसमें डीएम जौनपुर और एसपी जौनपुर ने अपनी टीम को उचित दिशा निर्देश भी दिये है.
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा करीब 1000 से ज्यादा जोड़े विवाह बंधन में बांधेंगे. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए 12 मार्च को जौनपुर पहुंचेगें. सीएम योगी के हाथो इस महोत्सव की शुरुआत 10 मार्च को शाम चार बजे की जाएगी. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद शिव तांडव और महिषासुर मर्दिनी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. वही डीएम और एसपी सहित तमाम सर्किल सीओ के साथ इस महोत्सव को लेकर मीटिंग की गई है.
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि महोत्सव में जनपद के विकास से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगेगी. जौनपुर महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जौनपुर महोत्सव आज से शुरु हो गया है. जिसको लेकर तमाम पुलिस बल लगाया गया है. ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. कानून व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं को लेकर बैठक में उचित दिशा निर्देश दिए गये है.