सांसद खेल महाकुंभ का राजनाथ सिंह ने किया शुभारंभ; बोले- लखनऊ शहर हमेशा से स्पोर्टिंग कल्चर का हब रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से कई सांसदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करके समाज के विकास के लिए एक नई नींव तैयार की है. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ.

लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाज में खेल और खिलाड़ियों के महत्व को न केवल समझा जाए बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का भी पूरा अवसर दिया जाए. लखनऊ शहर अपने स्पोर्टिंग कल्चर के लिए केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी जाना जाता है.

राजनाथ सिंह ने कहा, जिन महान हॉकी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू के नाम से यह स्टेडियम जाना जाता है. उन्होंने यहां पर अपने जीवन का काफी लंबा समय गुजारा है. साथ ही हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद ने भी लखनऊ में अच्छा खासा समय दिया है. यहां की खेल संस्कृति को उन्होंने संवार और निखारा है.

उनके बेटे अशोक कुमार विख्यात ओलंपियन चमन लाल शर्मा की भी लखनऊ कर्मभूमि रही है. भारत का पहला एस्ट्रो ट्रैक भी इसी लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में 80 के दशक में लगाया गया था. लखनऊ में आजकल आईपीएल के मुकाबले हो रहे हैं और लोग उनका आनंद भी ले रहे हैं.

एक समय था जब इसी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शीश महल ट्रॉफी नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता था और टीम इंडिया के बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी लखनऊ में खेलते हुए नजर आते थे. भले ही वह टूर्नामेंट अब नहीं होता है मगर उसकी स्मृतियां आज भी कायम हैं.

उन्होंने कहा कि लखनऊ के इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यहां के प्रशासन को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं. सांसद खेल महाकुंभ 19 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक लखनऊ के विभिन्न स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ अपनी स्पोर्टिंग कल्चर के लिए विख्यात रहा है. आजादी के बाद जब पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया तो 1948 में लखनऊ में ही किया गया था. उसके बाद भी समय-समय पर यहां नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्टिंग इवेंट्स लगातार आयोजित हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *