बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सप्ताह में कल (18 जुलाई 2025) दूसरी बार कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में शाम 5:00 बजे से यह बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा होने वाली है. मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद शाम में कैबिनेट की बैठक सीएम ने बुलाई है.
21 जुलाई से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में उससे पहले बड़ा फैसला ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने आज ही 125 यूनिट बिजली बिहार के उपभोक्ताओं को फ्री देने की घोषणा की है. कैबिनेट में इस पर भी मुहर लगेगी. इसके साथ मानसून सत्र में नीतीश सरकार कई विधेयक लाने वाली है. कैबिनेट की बैठक में उस पर भी स्वीकृति ली जाएगी. साथ ही नौकरी रोजगार को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि 15 जुलाई को ही कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने 5 साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी बनाने का फैसला लिया था. यही नहीं मुख्यमंत्री ने कल ही शिक्षा विभाग को शिक्षकों के खाली पदों की गणना करने का निर्देश दिया है. शिक्षक बहाली की परीक्षा (टीआरई 4) जल्द करने का निर्देश भी दिया है.
गौर से देखा जाए तो, चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. ऐसे में अचानक एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार कैबिनेट बैठक बुलाये जाने से कई तरह की सियासी चर्चा भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जीविका दीदियों का मानदेय, युवा आयोग, कौशल विश्वविद्यालय और एक करोड़ नौकरी रोजगार को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. अब बिजली पर भी बड़ा फैसला सरकार ले लेगी. इसके बाद देखना है सरकार और आगे क्या फैसला लेती है?
दरअसल, विपक्ष की ओर से फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और महिलाओं को राशि देने की बात सरकार बनने पर की जा रही थी. उसमें से नीतीश सरकार ने फ्री बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का फैसला ले लिया है. अब महिलाओं को राशि देने पर ही फैसला लेना है. इस पर भी सबकी नजर रहेगी.