केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जयपुर जिले के दादिया गांव में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ का आगाज किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि सहकारिता के इतिहास में राजस्थान पहले भी अव्वल रहा है और आगे भी बड़ा योगदान रहेगा. शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता पेपर लीक से त्रस्त थी. अब भजनलाल सरकार ने एसआईटी बनाकर कड़ा संदेश दिया है. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश को अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ने के लिए पीएम मोदी ने अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि भजनलाल सरकार ने कम समय में ढेरों काम कर दिए. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए. इनमें से 3 लाख करोड़ के एमओयू पर काम भी शुरू हो गया. पेट्रोल डीजल के वेट में कटौती की. साढ़े चार सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया और उसके साथ-साथ राम जल सेतु लिंक परियोजना की डीपीआर मंजूर करके पानी लाने का काम किया. शाह ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी पहुंचाने का काम भजन लाल सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 11 साल में करोड़ों गरीबों के लिए घर, शौचालय बनाने का काम किया. पांच लाख तक की चिकित्सा व दवाएं फ्री देने का काम किया. केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन राजस्थान में बहुत अच्छे से हो रहा है. शाह ने भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता के सारे इनीशिएटिव में राजस्थान को देश में 1 से 5 नंबर बनाने का काम किया है.
शाह ने इस कार्यक्रम के जरिए वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों और श्रीअन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया. साथ ही, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपए का ऋण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया. श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी की. अमित शाह ने राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं, सहकारी समितियों, माइक्रो एटीएम वितरण, गोदाम निर्माण, मिलेट्स आउटलेट्स और गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित स्टॉलों को देखा और विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली. उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. शाह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक वितरण किया. सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी किया .
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के दोनों तरफ सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जगह दी गई है. मंच पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, पशुपालन व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और मुख्य सचिव सुधांश पंत को जगह मिली. मंत्रिमंडल सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सामने अलग से बिठाया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान जमकर मेघ बरसे. शाह दोपहर सवा बारह बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से 22 किमी दूर सभास्थल दादिया गांव के लिए रवाना होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे. उधर, दादिया में जमकर बारिश हुई. सभास्थल के आसपास पानी भर गया. बारिश से ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में पहुंचे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन सबका धन्यवाद ज्ञापित किया.