हरियाणा के गुरुग्राम में देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी शुरू हुई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के सेक्टर 59 में बने नए कैंपस का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विश्व की प्रतिष्ठित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
ये सब पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टिता और नेतृत्व के चलते भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन से संभव हो पाया है. वे बुधवार को यहां सेक्टर-59 में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, यूजीसी चेयरमैन विनीत जोशी, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर लार्ड पटेल, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट माक्र्स स्मिथ मौजूद रहे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वर्ष 2014 में क्यूएस रैंकिंग में केवल 11 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल थे. वर्तमान में ये संख्या बढ़कर 54 तक पहुंच गई है. यह परिवर्तन भारतीय शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और ब्रिटिश हाई कमिश्नर के साथ प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ. यह पहली बार है जब देश में यूजीसी द्वारा किसी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को पूर्ण परिसर स्थापित करने लिए मान्यता मिली है.