जिले के कलेसर वन रेंज में आज 76वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. वन महोत्सव कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी और वन मंत्री राव नरबीर सिंह शामिल हुए. इस दौरान सीएम सैनी ने कलेसर में विश्रामगृह का उद्घाटन किया. साथ ही दो पत्रिकाओं “वायु प्राण देवता” और “हरियाणा फॉरेस्ट न्यूज” का विमोचन किया. इस दौरान सीएम ने खैर के पेड़ की अवैध कटाई को लेकर जल्द सख्त फैसला लेने की बात कही.
यमुनानगर जिले में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि खेर की अवैध कटाई को रोकने के लिए जल्द ही सख्त निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और पेड़ों की जियो-टैगिंग की जाएगी.
यमुनानगर वन महोत्सव में सीएम सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में वृक्ष की अपनी अहमियत है. इसकी वजह से हम आज सांस लेते हैं और जीवित भी है. कलेसर को हरियाली के नाम से जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विजन है कि एक पेड़ मां के नाम होना चाहिए. इस साल हमने 2 करोड़ 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ लगाना हर नागरिक का कर्तव्य है. हमें पेड़ काटने की ओर नहीं, बल्कि पेड़ लगाने की ओर ध्यान देना होगा. ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे.