हरियाणा के अंबाला में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए लाडो सखी योजना का शुभारंभ कर डाला. इसके तहत लाडो सखियों को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर डाली. हरियाणा सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि आज से लाडो सखी योजना का शुभारंभ हो रहा है. प्रदेश में गर्भवती बहनों की देखभाल के लिए लाडो सखियों को लगाया जाएगा और लाडो सखी योजना के तहत हर लाडो सखी को 1 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इसके अलावा हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पवित्र पर्व हरियाली तीज की सभी माता बहनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे अपनी बहनों और बेटियों के बीच में इस पावन पर्व पर आने का अवसर मिला. तीज के पर्व पर मां अंबा की धरती अंबाला आना मेरे लिए गर्व और गौरव की बात है. आज प्रदेश में 131 महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन करने का मुझे अवसर मिला है. सीएम ने इस दौरान अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम योजना से जुड़कर एक पेड़ अवश्य लगाए.