मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झुंझुनूं के दौरे पर रहेंगे, जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के किसानों को फसल बीमा क्लेम की राशि वितरित की जाएगी. झुंझुनूं की हवाई पट्टी पर आयोजित इस राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में 30 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए 3,200 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी. कार्यक्रम में राजस्थान के 27 लाख किसानों को 1,121 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा, जबकि मध्य प्रदेश के किसानों को 1,156 करोड़ रुपए, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपए और अन्य राज्यों के अन्नदाताओं को 773 करोड़ रुपए की राशि का लाभ मिलेगा. यह पहली बार है जब देश में इतनी बड़ी संख्या में किसानों को डिजिटल माध्यम से बीमा क्लेम राशि सीधे हस्तांतरित की जा रही है.
इन नेताओं की रहेगी मौजूदगी : कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, उड्डयन मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित प्रदेशभर के जनप्रतिनिधि और किसान नेता मौजूद रहेंगे. झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, कोटपूतली-बहरोड़, चूरू सहित कई जिलों के किसान मौके पर शामिल होंगे, जबकि देशभर के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:45 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पहुंचेंगे. यहां आयोजित समारोह में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी चेक वितरित किए जाएंगे. प्रदेश के 27 लाख से अधिक किसानों को 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जाएगी, साथ ही पुराने क्लेम मामलों के निस्तारण की राशि भी किसानों के खातों में जाएगी.
शिवराज सिंह चौहान भोपाल से विशेष चार्टर विमान से जयपुर आएंगे और फिर हेलिकॉप्टर से झुंझुनूं पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद वे शाम 4 बजे वापस जयपुर लौटेंगे और 4:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यह आयोजन न केवल किसानों के लिए आर्थिक राहत लेकर आएगा, बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पारदर्शिता और समय पर भुगतान की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.