विदेश जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करते हुए प्रदेश में ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित करवाने जा रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित करने की घोषणा के साथ ही युवाओं को सही दिशा देकर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकता है. साथ ही, युवाओं को सशक्त बनाकर ही विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा.
राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश में इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित की जाएगी. लैंग्वेज लैब में युवाओं को अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश, जापानीज जैसी विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे इन भाषाओं में पारंगत बन सकें और उनके लिए विदेशों में रोजगार की राह प्रशस्त हो सके.
लैंग्वेज लैब में युवाओं को मिलने वाले विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण से उनके कौशल में बढ़ोतरी होगी. यह पहल युवाओं को विदेशों के साथ ही देश में भी पर्यटन, व्यापार, आईटी, शिक्षा और सेवा क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में कारगर साबित होगी. बता दें कि राज्य में औद्योगिक परिदृश्य को नए आयाम देने के लिए राज्य सरकार की ओर से गत वर्ष राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट का आयोजन किया गया था.
इस समिट के दौरान राज्य सरकार एवं विभिन्न उद्यमियों के बीच लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. समिट के दौरान विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में रुचि दिखाई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में लैंग्वेज लैब स्थापित की जा रही है. विदेशों में युवाओं को नौकरी प्रदान करने की दिशा में यह एक सशक्त कदम साबित होगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा राजस्थान के लिए विकास की नई सौगात लेकर आई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य हित के मुद्दों पर ठोस पहल की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांसदों से आग्रह किया कि वे केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं और लंबित स्वीकृतियों को शीघ्रता से पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभाएं. जयपुर मेट्रो फेज-2 को संयुक्त उपक्रम के तहत मंजूरी दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से महत्वपूर्ण चर्चा की.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल से कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मिली स्वीकृति को राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने के लिए जयपुर में आधुनिक लैंग्वेज लैब स्थापित करने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राज्य मंत्री जयंत चौधरी से विमर्श हुआ. इसके अलावा जल परियोजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक सुधारों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई.