दोस्तों, इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं… और हीर एक्सप्रेस का दूसरा ट्रेलर आज लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। दरअसल, हीर एक्सप्रेस का टीज़र और पाँच शानदार गाने रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत हैं चंडीगढ़ की दिविता जुनेजा। दिविता इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हीर के किरदार में दिविता की मासूम मुस्कान, उनकी सादगी भरी अदाएँ और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत रखा है। उनके साथ नज़र आएंगे प्रीत कमानी, और दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा, जिनकी मौजूदगी फिल्म को और मज़बूत बनाती है।
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी हीर एक्सप्रेस लंदन में फिल्माई गई है और इसे एक इमोशनल म्यूज़िकल जर्नी कहा जा रहा है। तनिष्क बागची के संगीत से सजी इस फिल्म में जावेद अली, निखिता गांधी, नक्काश अज़ीज़ और जसबीर जस्सी जैसे गायक अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे। निर्माताओं का कहना है कि यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जो 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर दर्शकों को इस साल का सबसे खूबसूरत सरप्राइज देने का वादा कर रही है।