राजस्थान ने बनाया सौर ऊर्जा रेकॉर्ड, अब हर महीने 10 हजार घरों में सोलर पैनल लग रहे हैं

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजस्थान ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य में अब तक 10257 रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता 408 मेगावॉट तक पहुंच गई है। जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में 33922, अजमेर में 32957 और जोधपुर में 33378 संयंत्र स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयासों का असर साफ दिख रहा है। अब हर महीने औसतन 10 हजार से अधिक नए सोलर संयंत्र जोड़े जा रहे हैं।

योजना के तहत अधिकतम 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर संयंत्र पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। अब तक 86,307 उपभोक्ताओं को कुल 672 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के क्रमशः 29585, 28490 और 28232 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है।

राजस्थान डिस्कॉम्स ने सोलर संयंत्र की स्थापना प्रक्रिया को और सरल बनाया है। उपभोक्ताओं से अब आवेदन के समय कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सभी चार्जेज को बिजली बिल के साथ जोड़ा गया है, जिससे आम उपभोक्ता बिना झंझट के योजना का लाभ उठा पा रहे हैं। राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए 11 जिलों में आदर्श सौर ग्राम चुने हैं। इनमें सालासर (चूरू), जेठाना (अजमेर) और डाबी (बूंदी) प्रमुख हैं। प्रत्येक ग्राम को एक करोड़ रुपये सामुदायिक सौर गतिविधियों के लिए दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री की 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से भी सौर संयंत्रों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को 17 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। अब तक 1.9 लाख से अधिक उपभोक्ता इसमें अपनी सहमति दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *