ललितपुर के सोहन सिंह ने ऐवरेस्ट बेस कैंप पर योग कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर बुंदेलखंड को किया गौरवांवित

उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर के गांव बरखेरा के रहने वाले सोहन सिंह यादव ने विश्व प्रसिद्ध एवरेस्ट पर्वत के बेस कैंप पर योग आसनों का प्रदर्शन कर एक अद्वितीय विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिससे पूरा बुन्देलखण्ड क्षेत्र गर्व से भर उठा है.  सोहन सिंह ने 13 सितंबर को 5,364 मीटर की ऊंचाई पर योग के तीन उन्नत आसनों- सिरसासन (हेडस्टैंड पोज़), वृश्चिकासन (स्कॉर्पियन पोज़), और मयुरासन (पीकॉक पोज़) का प्रदर्शन किया.  इस अद्वितीय कार्य की आधिकारिक पुष्टि 14 अक्टूबर को हुई, और इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया.  सोहन की इस उपलब्धि ने न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं को भी ऊंचे सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी है.

सोहन सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम बरखेरा में 14 जून, 1975 को हुआ था.  उनके जीवन में योग का बीज बचपन में ही बोया गया जब उनकी मां, कमला देवी, ने उन्हें योग का प्रारंभिक ज्ञान दिया.  योग के प्रति यह रूचि उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई. सोहन ने ललितपुर जिले में प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए राजस्थान के अलवर जिले से पीजीडीसीए में मास्टर डिग्री प्राप्त की.

सोहन सिंह की लगन और प्रतिबद्धता ने उन्हें न केवल चीन में बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रतिष्ठित योग गुरु बना दिया है. उनके योगदानों को भारतीय दूतावास द्वारा भी सम्मानित किया गया है और चीन में उनके योग के प्रति प्रेम के चलते उन्हें ‘योगगुरु’ का खिताब मिला है. चीनी लोगों में योग को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयासों ने उन्हें वहां के लोगों के दिलों में विशेष स्थान दिलाया है.

सांसद शर्मा और वैद्यनाथ परिवार सदैव सोहन के साथ :-

ललितपुर के बेटे सोहन सिंह यादव की हर उपलब्धि पर झांसी लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा और उनका प्रतिष्ठित बैद्यनाथ परिवार हमेशा साथ खड़ा रहा है। सांसद अनुराग शर्मा ने न केवल सोहन जी की उपलब्धियों को सराहा है, बल्कि समय-समय पर उनके हर कदम को प्रोत्साहित भी किया है। बैद्यनाथ परिवार, जो भारतीय पारंपरिक चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान रखता है, सोहन सिंह के कार्यक्रमों के लिए सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करता आया है और आगे पर्वतो का रोहण करने के लिए बैद्यनाथ परिवार सहयोग करेगा।

रोहन सिंह का चीन में में योग शिक्षा का विस्तार हो या एवरेस्ट जैसी ऊंचाई पर योग प्रदशन के लिए उनकी तैयारी, बैद्यनाथ परिवार ने उनके हर मिशन में न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक समर्थन भी प्रदान किया है। सांसद अनुराग शर्मा का मानना है कि सोहन सिंह जैसे योग गुरु भारत के सांस्कृतिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रतीक हैं और इन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहन मिलना चाहिए। शर्मा जी के नेतृत्व में बैद्यनाथ परिवार ने सोहन जी के प्रयासों में सहयोग देकर देश-विदेश में योग को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को साकार करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *