गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ यूपी में टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी का ऐलान

गुजरात के गोधरा में साल 2002 के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी और रामसेवकों के सामूहिक हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ यूपी में टैक्स फ्री होगी. गुरुवार को सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की. बता दें कि यूपी से पहले ये फिल्म एमपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान में टैक्स फ्री हो चुकी है. दो दिन पहले ही फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी. इसके बाद ही यह अनुमान था कि इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार संजीदा है और इसे टैक्स फ्री कर सकती है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के जरिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व की राजनीति को फिर से हवा देने जा रही है. अभिनेता विक्रांत मैसी से मुलाकात के ठीक 2 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्रियों के साथ लखनऊ में फिल्म देखने के लिए थिएटर में पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर अभिनेता विक्रांत मैसी और इस फिल्म के अन्य कलाकारों व निर्माता निर्देशक से भेंट की थी. फिल्म की लगातार तारीफ हो रही है. विक्रांत ने हाल ही में अपनी एक पॉडकास्ट में कहा था कि पहले वह भाजपा के विरोधी थे. मगर धीरे-धीरे उन्होंने जब राज्यों का दौरा किया और साबरमती रिपोर्ट फिल्म पर काम किया तो पाया कि भारतीय जनता पार्टी बेहतर काम कर रही है. उनके इस बयान के बाद से ही बीजेपी का रुख इस फिल्म की ओर सकारात्मक हो गया था. मुख्यमंत्री ने विक्रांत मैसी को इस फिल्म के निर्माण के लिए बधाई दी थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर 12 बजे इस फिल्म का शो शहीद पथ के फीनिक्स पलस्सियो मॉल में देखने पहुंचे. यहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे. दूसरी ओर कानपुर रोड के एक अन्य मॉल में पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अलावा भाजपा के कई नेताओं ने इस फिल्म को देखा. इसके बाद सीएम योगी ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया. इस तरह यूपी छठवां राज्य है, जहां फिल्म टैक्स फ्री हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *