झंडा दिवसः DGP ने CM योगी को फ्लैग लगाकर किया सम्मानित, स्मृति चिन्ह भेंट किया

उत्तरप्रदेश में आज जहां पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आने वाले है वहीं पर आज उत्तरप्रदेश पुलिस झंडा दिवस भी मनाया जा रहा है। आज चुनावी मतगणना के दौर में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी प्रशांत कुमार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी को बैच प्रदान किया गया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर मतगणना लगातार जारी है।

आपको बताते चलें कि, आज सीएम योगी और उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस है इसे लेकर आज डीजीपी व सीएम की मुलाकात हुई। उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बैच भेंट किया। इसी की तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें कि, डीजीपी प्रशांत कुमार उत्तरप्रदेश के काफी तेज तर्रार आईपीएस अफसर है। इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई बड़े मामलों में बड़े ही शानदार ढंग से कार्य किया है उनकी चर्चा हमेशा होती रहती है।

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर कहा, “किसी भी बल के लिए झंडे का एक अलग महत्व होता है। किसी भी बल सदस्य के लिए नाम, नमक और निशान तीन महत्वपूर्ण चीजें होती हैं… जिस बल के साथ नमक की बात है वो वफादारी की बात है। विश्व का सबसे बड़ा सिविल पुलिस बल उत्तर प्रदेश है और इसकी बड़ी लंबी गौरवमयी गाथा है… सभी माफियाओं और गिरोहों का सफाया किया गया है, अपराध और अपराधियों को लेकर सरकार की जो नीति है उसको लेकर भी कार्रवाई की गई… लगातार पुलिस बल अपनी सेवाएं जनता को दे रही है और ऐसा माहौल तैयार कर रही है जिसमें सभी लोग सुख चैन से रह सकें…

आपको बता दें सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक यूपी की छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं दो सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। वहीं एक सीट पर एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं मायावती को उपचुनाव में बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। सभी सीटों पर प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *