पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की 30 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही 5 करोड़ की लागत से तैयार किए गए निशान-ए-इंकलाब प्लाज़ा का उद्घाटन भी किया.
इस खास अवसर पर भगवंत मान ने कहा कि शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी पूरे देश के नौजवानों के लिए रोल मॉडल हैं। 23 साल की उम्र में शहादत का जाम पीने वाले सरदार भगत सिंह जी हमेशा हमारे लिए 23 साल के ही रहेंगे। आने वाली पीढ़ियों के हीरो भी सरदार भगत सिंह जी ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमारी सरकार ने केंद्र सरकार के साथ संपर्क करके मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी के नाम पर रखा। आज जयपुर से 5 करोड़ की लागत से तैयार करवाई गई इस प्रतिमा को लोक समर्पित किया। मान ने कहा कि हवाई अड्डे पर बना निशान-ए-इंकलाब प्लाज़ा विदेशों से आने-जाने वाले यात्रियों को शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी के जीवन और शहादत के बारे में जानकारी देगा। हम चाहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी को यह पता चल सके कि हमारे पूर्वजों द्वारा लेकर दी गई आज़ादी सस्ती नहीं मिली।
सीएम मान ने पंजाब में दी जा रही नौकरियों का जिक्र करते हुए कहा कि पौने 3 सालों में ही हमारी सरकार 50 हज़ार के करीब नौजवानो को डिग्री के मुताबिक सरकारी नौकरियां दे चुकी हैं। यह सब तभी संभव हो पाया क्योंकि हमारी नीयत साफ है। आगे उन्होंने कहा कि मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि मुझे आज शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धा के फूल अर्पित करके उनकी प्रतिमा को लोक समर्पित करने का मौका मिला। हमें अपने गुरुओं और शहीदों द्वारा देश और क़ौम के प्रति दी गई शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए।