दो साल बाद फिर होगा ‘राइजिंग राजस्थान’, समिट में हुए MOU का होगा रिव्यू : CM भजनलाल

राइजिंग राजस्थान समापन पर बुधवार को सीएम भजनलाल ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने राजस्थान में दो साल बाद 9 से 11 दिसंबर 2026 में फिर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने की घोषणा की. सीएम ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के समापन कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की, साथ ही अगले साल 11 दिसंबर 2025 में इस बार समिट में हुए एमओयू का रिव्यू करने का भी ऐलान किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सफल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के समापन पर मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स के साथ समिट में शामिल हुए डेलीगेट्स का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी की सामूहिक भूमिका रही है. इस समिट में जो एमओयू साइन हुए है, वो जल्द धरातल पर दिखेंगे. 35 लाख करोड़ के जो एमओयू हुए हैं, वो राजस्थान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी. आने वाले दिनों में राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनने की दिशा में बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

सीएम ने कहा कि जो एमओयू इस बार समिट में हुए हैं, उनका परीक्षण किया जाएगा. अगले साल आज ही के दिन यानी 11 दिसंबर 2025 को सरकार की ओर से राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुए एमओयू को रिव्यू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जनता को सरकार बताएगी कि कितने एमओयू धरातल पर उतरे. सीएम ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी जो कहती है वो करती है, इस बार राइजिंग राजस्थान समिट में जो एमओयू किये है उसका हिसाब जनता को देंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. 11 दिसंबर 2025 को जब एमओयू का रिव्यू किया जाएगा, उसका पूरा लेखा-जोखा जनता के बीच में रखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की कि अगले दो साल बाद यानी 9 से 11 दिसंबर 2026 में फिर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए मार्गदर्शन पर भी कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हमें राइजिंग राजस्थान समारोह के उद्घाटन के दौरान मार्गदर्शन दिया, उसके अनुरूप हम काम कर रहे हैं. राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बने, 2027 में राजस्थान बिजली लेने वाला नहीं, बल्कि बिजली देने वाला बने, हम उस दिशा में हम काम कर रहे हैं. राजस्थान में उद्योग के अपार संभावना है. हम निवेशकों को तमाम सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिससे वह राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *